Moj App Se Paise Kaise Kamaye (MOJ से कमाए 500 रूपए रोजाना)

MOJ App से पैसे कैसे कमाए: यदि आप MOJ App इस्तेमाल करते हैं और इससे पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हैं तो चलिए आपकी इस सोच को पूरा करते हैं। MOJ App से पैसे कैसे कमाए और इसे हमने इस लेख में आपके लिए अच्छे से समझाया है। आपको शायद जानकर हैरानी होगी की मौज एप्प से लोग रोजाना हजारों रुपये कमाते हैं। अगर आप भी मौज एप्प से पैसे कमाने वाले इन टॉप लोगों की लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढियेगा।

दोस्तों समय के साथ तकनीक में बदलाव भी संभव है। शुरआत में इंडिया में टिकटोक नाम का शार्ट वीडियो एप्प आया था लेकिन भारत सरकार द्वारा टिकटोक एप्प प्रतिबंधित किये जाने के बाद उसके जैसे कई एप्स इंटरनेट पर अपनी जगह बनाते दिखे। कोरोना के समय टिकटॉक ऐप भी काफी लोकप्रिय हो गया था और इसके बंद होने के बाद इसका फायदा अन्य कंपनियों ने उठाया जिसमें इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स, मौज एप्प, जोश एप्प आदि शामिल हैं।

हम MOJ App से पैसे कमाने के बारे में जानें उससे पहले आइये जल्दी से आपको MOJ App के बारे में जानकारी दे देते हैं। शायद आपको इसके बारे में पता हो लेकिन कई पाठक ऐसे होंगे जिन्हे MOJ App के बारे में नहीं पता होगा।

Moj App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप वीडियो बनाकर अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचा सकते हैं, Moj App में इसे Reels नाम दिया गया है, इसमें आप 15 सेकंड से कम और 60 सेकंड से ज्यादा के वीडियो बना सकते हैं।

MOJ App Se Paise Kaise Kamaye

मौज ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिनमें से हमने आपके साथ 8 विकल्प साझा किए हैं, आइए एक-एक करके सभी को देखते हैं।

1. शॉर्ट्स वीडियो बना कर 

Moj App एक शॉर्ट्स वीडियो ऐप है, अगर आप इसमें रोजाना 1 वीडियो शेयर करते हैं तो आप जल्द ही लोगों के बीच मशहूर होने लगेंगे। आपके हर वीडियो पर आपको व्यूज, कमेंट्स मिलेंगे जिसके बदले आपको पैसे भी मिलेंगे। इसमें गिफ्ट्स का एक ऑप्शन होता है। आपके वीडियो देखके जब कोई आपको गिफ्ट्स सेंड करता है तो आप उसे असली पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये 

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो मौज ऐप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। एफिलिएट मार्केटिंग में आप ब्रांड्स के प्रोडक्ट बेचते हैं और अगर कोई आपके द्वारा दिए गए लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है। आप eBay, Godaddy, Amazon, Flipkart, Myntra, Meesho जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके Affiliate Marketing कर सकते हैं।

3. Collaboration के माध्यम से

अगर आपके समय में मौज ऐप पर अच्छे फॉलोअर्स हो गए हैं तो आप छोटे फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स को उन्हें बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, इस काम के लिए आपको पैसे भी मिलते हैं।

4. Brand Promotion करके Moj App से पैसे कमाए

यदि आप चाहें, तो Moj App के माध्यम से Brand Promotion का काम करके बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। Brand Promotion के काम में आपको कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी मौज वीडियो के में प्रमोट करने के पैसे मिलते हैं।

कई बार कंपनी खुद आपको सम्पर्क कर सकती है यदि कोई ब्रांड आपको सम्पर्क नहीं करता है तो आप मेल के जरिये अपना ऑफर दे सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा ब्रांड प्रमोशन पाने के लिए आपको अपने Moj Account पर followers बढ़ाने पड़ेंगे और इसके लिए आपकोरोजाना अच्छे- अच्छे वीडियो बनाकर डालने होंगे।

5. Moj App में Creator बनकर

आप MOJ Creator बनके भी पैसे कमा सकते है लेकिन बस आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। जैसे आपको इसके लिए एक क्रिएटर प्रोफाइल बनाना होगा। फिर आपको वहां दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने वीडियो अपलोड करने होंगे।

इसके लिए आपको एक महीने में कम से कम पांच वीडियो अपलोड करने होंगे, जिनमें से कम से कम एक वीडियो आपका खुद का बनाया हुआ होना चाहिए। इसके बाद, आपको एप्लीकेशन सबमिट करना है। यदि आप सभी नियमों का पालन करते हैं, तो आपका क्रिएटर अकाउंट मान्य होगा।

6. Refer And Earn विकल्प का उपयोग करें

Refer And Earn एक ऐसा तरीका है जिसमें आप दूसरों को मौज ऐप से जुड़ने के लिए अपना रेफरल लिंक साझा करके पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको प्रति रेफरल अलग-अलग रकम मिल सकती है। जब कोई आपके लिंक के जरिए उस ऐप या वेबसाइट पर जाएगा और अकाउंट बनाएगा तो आपको कमीशन मिलेगा। आपके रेफ़रल लिंक के माध्यम से जितने अधिक लोग जुड़ेंगे, आपकी कमाई उतनी ही अधिक बढ़ेगी।

7. Contest Video में ले भाग 

मौज ऐप पर हर दिन वीडियो कॉन्टेस्ट होते हैं। इनमें भाग लेकर आप मोबाइल, कार और पैसे जैसे कई इनाम जीत सकते हैं। ये सब आपकी वीडियो पर निर्भर करता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका वीडियो लोगों को कितना पसंद आता है।

8. स्किल्स को करे प्रमोट 

अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग जैसी कोई स्किल है तो आप इसे Moj प्लेटफॉर्म पर वीडियो के रूप में प्रमोट कर सकते हैं।

इससे आप Moj पर ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जिन्हें आपके हुनर ​​की जरूरत है और आप उन्हें अपना हुनर ​​बेचकर पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप वीडियो एडिट करना जानते हैं तो आप वीडियो बनाकर लोगों को बता सकते हैं ताकि लोग वीडियो एडिट करवाने के लिए आपसे सम्पर्क करें। अपने काम के बदले आप लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं।


MOJ App से पैसे कैसे कमाए वीडियो गाइड

Video Credits: Karan Kerry

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Moj App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको Moj App से पैसे कमाने के तरीके समझ आ गए होंगे और इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

MOJ App se paise kaise kamaye: वीडियो बनाकर आप आसानी से MOJ App से पैसे कमा सकते हो। Moj Creator Program में शामिल होकर आप रोजाना हजारों रूपए कमा सकते हैं।

Leave a Comment